Add General Coach : 1900 से अधिक नॉन-एसी कोच बढ़ाए गए, 72 लाख यात्रियों को सुविधा! 

रेलवे ने अनारक्षित यात्रियों की सुविधा के लिए सामान्य डिब्बे बढ़ाए!

474

Add General Coach : 1900 से अधिक नॉन-एसी कोच बढ़ाए गए, 72 लाख यात्रियों को सुविधा! 

New Delhi : रेलवे द्वारा नॉन-एसी कोचों के लिए 2:3 और एसी कोचों के लिए 1:3 का अनुपात बनाए रखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और अन्य लोगों के लिए सुविधाओं के विस्तार पर सर्वोच्च प्राथमिकता दी। सामान्य डिब्बों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक स्पेशल मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्रोग्राम शुरू किया गया।

इस वित्तीय वर्ष में 1914 कोच पहले ही जोड़े जा चुके हैं, जिनमें 384 ईएमयू कोच और 185 मेमू कोच हैं, जो अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों के लिए सुविधा सुनिश्चित करते हैं। इससे लगभग 72 लाख यात्री लाभान्वित होंगे।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी की एक विज्ञप्ति के अनुसार रेल यात्रा के प्रति आम जनता की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए देशभर के सभी रेल जोनों और मंडलों में सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है।

इस क्रम में पश्चिम रेलवे ने पिछले 6 महीनों यानी जुलाई से दिसंबर तक 78 जोड़ी ट्रेनों में सामान्‍य श्रेणी के लगभग 150 नए अतिरिक्त डिब्बे जोड़े हैं। इससे प्रतिदिन हजारों अतिरिक्त यात्री लाभान्वित हो रहे हैं।