Addiction to Online Games Took the Life of Child : ऑनलाइन गेम की लत ने ली मासूम की जान, 12 साल के बच्चे ने फांसी लगाई!

455

Addiction to Online Games Took the Life of Child : ऑनलाइन गेम की लत ने ली मासूम की जान, 12 साल के बच्चे ने फांसी लगाई!

Free Fire गेम में ₹3000 कटे तो छात्र डर गया, जन्मदिन के अगले दिन उठाया आत्मघाती कदम!

Indore : एमआईजी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में 12 साल के छात्र अकलंक जैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उस समय सामने आई जब परिजनों ने कई घंटे तक दरवाजा नहीं खुलने के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर अकलंक फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

परिजनों के अनुसार, अकलंक 6ठी कक्षा का छात्र था और अपनी मां के मोबाइल में अक्सर फ्री फायर गेम खेलता था। 31 जुलाई को गेम खेलते हुए ₹3000 की कटौती हो गई, जिससे वह डर गया और सीधे अपने कमरे में चला गया। डर और तनाव के चलते उसने खुदकुशी जैसा बड़ा कदम उठा लिया।

30 जुलाई को उसका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया था। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। अकलंक के पिता मोबाइल का कारोबार करते हैं। उनका कहना है कि सरकार को ऐसे गेम्स पर सख्त प्रतिबंध लगाना चाहिए, ताकि मासूम बच्चों की जानें यूं बर्बाद न हों।

मध्यप्रदेश में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऑनलाइन गेम्स के कारण कई बच्चों ने आत्मघाती कदम उठाए हैं। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि बच्चों की डिजिटल गतिविधियों पर समय रहते नियंत्रण जरूरी है।