Additional Charge: 92 बैच की IAS अधिकारी निधि खरे को केंद्र में मिला अतिरिक्त प्रभार 

396

Additional Charge: 92 बैच की IAS अधिकारी निधि खरे को केंद्र में मिला अतिरिक्त प्रभार 

 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में झारखंड कैडर की 1992 बैच की IAS अधिकारी निधि खरे को केंद्र सरकार ने न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

Screenshot 20250114 143402 162

निधि खरे वर्तमान में कंज्यूमर अफेयर्स फूड और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन मंत्रालय में कंज्यूमर्स अफेयर्स विभाग की सेक्रेटरी हैं।

इस संबंध में डीओपीटी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि यह अतिरिक्त प्रभार निधि खरे के पास तब तक रहेगा, जब तक की नई नियुक्ति नहीं हो जाती या कोई अन्य आदेश नहीं हो जाते।

इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।