Additional Charge: केंद्र में 3 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

4441
CG News
Shortage of IAS Officers

Additional Charge: केंद्र में 3 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। होम सेक्रेटरी अजय कुमार भल्ला को पर्सनल एंड ट्रेनिंग विभाग के सेक्रेटरी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। यह प्रभार उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा में यूपी कैडर की 1988 बैच की आईएएस अधिकारी एस राधा चौहान के रिटायर होने पर सौंपा गया है।

इसी प्रकार कृषि और किसान कल्याण विभाग के सचिव 1990 बैच के IAS अधिकारी मनोज आहूजा को उड़ीसा का मुख्य सचिव बनाए जाने पर उनके रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार फूड और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा को सौंपा गया है। संजीव चोपड़ा भी उड़ीसा कैडर के 1990 बैच के अधिकारी हैं।

इसी प्रकार भारतीय प्रशासनिक सेवा में पंजाब कैडर की 1988 बैच की अधिकारी सचिव माइनॉरिटी अफेयर्स मंत्रालय अंजलि बावरा के रिटायर होने पर उनके मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार गुजरात कैडर के 1989 बैच के अधिकारी नेशनल कमिशन फॉर माइनॉरिटी के सचिव कटिकिथाला श्रीनिवास को सौंपा गया है।

Screenshot 20240630 093906 872 Screenshot 20240630 093840 317 Screenshot 20240630 093854 673

इन तीनों मंत्रालय में अतिरिक्त प्रभार के संबंध में DOPT ने आदेश जारी कर दिए हैं।