
Additional Charge: केन्द्र ने 1997 बैच के IAS अधिकारी मेहरदा को NRAA के CEO का अतिरिक्त प्रभार सौंपा
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1997 बैच के IAS अधिकारी
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत डॉ. प्रमोद कुमार मेहरदा को छह महीने के लिए राष्ट्रीय वर्षा सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण (NRAA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री मेहरदा को 15.01.2025 से छह महीने के लिए या पद पर नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपने की स्वीकृति दे दी है।





