Additional Charge To 2 IAS At Centre: केंद्र में 2 वरिष्ठ IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

548
CG News
Shortage of IAS Officers

 

Additional Charge To 2 IAS At Centre: केंद्र में 2 वरिष्ठ IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

 

नई दिल्ली: भारत सरकार ने दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में महाराष्ट्र कैडर के 1988 बैच के अधिकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सचिव अपूर्व चंद्रा को सूचना और प्रसारण मंत्रालय का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

यह पद सुधांश पंत के राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी पद पर पदस्थ होने और प्रतिनियुक्ति से वापसी लौटने पर रिक्त हुआ था। पंत 1991 बैच के IAS अधिकारी है।

इसी प्रकार रक्षा सचिव अरमानी गिरधर को एक्स सर्विस मैन वेलफेयर विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह प्रभार 1990 बैच के पंजाब कैडर के IAS अधिकारी सी के सिंह के पंजाब कैडर में वापस होने से रिक्त पद पर किया गया है।

गिरधर 1988 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी हैं।