Additional Charge to 6 IAS Officers : कुछ IAS अधिकारियों के अतिरिक्त प्रभार हटाएं और कुछ को नए सौंपे गए
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कल रात 6 IAS अधिकारियों में से कुछ के अतिरिक्त प्रभार हटाएं और कुछ को नए सौंपे जाने संबंधी आदेश जारी किए हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के अधिकारी भुवनेश यादव सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ साथ नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2008 बैच के अधिकारी सत्यनारायण राठौर रजिस्ट्रार फर्म्स और सोसाइटी को आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए OSD खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 2010 बैच के अधिकारी सारांश मित्तर एमडी छत्तीसगढ़ स्टेट रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को संचालक उद्योग तथा प्रबंध संचालक राज्य औद्योगिक विकास निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। 2012 बैच की अधिकारी सुश्री इफ्फत आरा को आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
दिव्या उमेश मिश्रा संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक भोमिकी और खनिकर्म का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
2016 बैच की अधिकारी सुश्री पद्मिनी भोई साहू मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।