Additional Charge to IAS Amit Agrawal: 1993 बैच के IAS अधिकारी अमित अग्रवाल को मिला महत्वपूर्ण अतिरिक्त प्रभार

432

Additional Charge to IAS Amit Agrawal: 1993 बैच के IAS अधिकारी अमित अग्रवाल को मिला महत्वपूर्ण अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में छत्तीसगढ़ कैडर में 1993 बैच के IAS अधिकारी केंद्र में फार्मास्यूटिकल्स विभाग के सचिव अमित अग्रवाल को रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।

Screenshot 20250820 221545 329

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने निवेदिता शुक्ला वर्मा (IAS:1991:UP) की अवकाश अवधि के दौरान 21 अगस्त से 27 अगस्त, 2025 तक इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

छत्तीसगढ़ कैडर के 1993 बैच के IAS अधिकारी अग्रवाल केंद्र और अपने कैडर राज्य में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। हालाँकि, नौकरशाही में कई लोग उन्हें एक केंद्रीय नौकरशाह के रूप में ही देखते हैं , क्योंकि वे 2016 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और लगातार भारत सरकार में महत्वपूर्ण कार्यभार संभाल रहे हैं।