Additional Charge to IAS Officers: मध्य प्रदेश में 3 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार
भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर तीन IAS अधिकारियों को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा के सी गुप्ता को आयुक्त उच्च शिक्षा का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गुप्ता भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1992 बैच के अधिकारी हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2010 बैच के अधिकारी प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी लिमिटेड भोपाल गणेश शंकर मिश्र को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ प्रबंध संचालक ऊर्जा विकास निगम भोपाल का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
2012 बैच के बी कार्तिकेयन संचालक बजट को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त सह संचालक संस्थागत वित्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।