

Additional Charge to IAS Santosh Kumar Sarangi: 1994 बैच के IAS अधिकारी को SECI के CMD का अतिरिक्त प्रभार
नई दिल्ली:Additional Charge to IAS Santosh Kumar Sarangi: केंद्र सरकार ने आज 1994 बैच के IAS अधिकारी संतोष कुमार सारंगी को सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (SECI)के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
उड़ीसा कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी सारंगी न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के सचिव हैं और उन्हें यह अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1987 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी रामेश्वर प्रसाद गुप्ता को कल ही SECI के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर पद से हटाया है। गुप्ता ने जून 2023 में SECI के CMD का पदभार संभाला था। उनका कार्यकाल दो साल का था, जो मूल रूप से अगले महीने समाप्त होने वाला था लेकिन केंद्र सरकार ने एक माह पहले ही उनका कार्यकाल समाप्त कर दिया।