Additional Charge to IAS Vivek Aggarwal: MP के 1994 बैच के अधिकारी अग्रवाल के महत्वपूर्ण अतिरिक्त प्रभार की अवधि केंद्र ने 6 माह बढ़ाई 

2924
IAS Vivek Aggarwal's Tenure Extended

Additional Charge to IAS Vivek Aggarwal: MP के 1994 बैच के अधिकारी अग्रवाल के महत्वपूर्ण अतिरिक्त प्रभार की अवधि केंद्र ने 6 माह बढ़ाई 

 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में MP कैडर के 1994 बैच के वरिष्ठ अधिकारी विवेक अग्रवाल को केंद्र में महत्वपूर्ण अतिरिक्त प्रभार की अवधि 6 माह बढ़ा दी गई है।

विवेक अग्रवाल केन्द्र सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी है। उनके पास अपने वर्तमान दायित्वों के साथ देश के Finance Intelligence Unit – India के Director का प्रभार भी है जिसकी अवधि 29 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है।

 

इस संबंध में DOPT द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

Screenshot 20240416 080653 761