Additional Charge To MP Cadre IAS Officer At Centre: केंद्र ने IAS अधिकारी राजीव रंजन को दिया अतिरिक्त प्रभार

619
Major Administrative Reshuffle

Additional Charge To MP Cadre IAS Officer At Centre: केंद्र ने IAS अधिकारी राजीव रंजन को दिया अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के IAS अधिकारी राजीव रंजन को केंद्र में नेशनल कमिशन फॉर शेड्यूल्ड कास्ट के सेक्रेटरी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राजीव रंजन वर्तमान में नेशनल कमिशन फॉर बैकवर्ड क्लासेस के सेक्रेटरी हैं।

इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि उन्हें यह प्रभार IAS अधिकारी श्रीमती उपमा श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने से, नई पदस्थापना होने तक दिया गया है।