

Additional Charge to Pallavi Jain Govil: MP कैडर की IAS अधिकारी को केंद्र में मिला अतिरिक्त प्रभार
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1994 बैच की IAS अधिकारी युवा मामलों के विभाग की सचिव पल्लवी जैन गोविल को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने वंदना गुरनानी (IAS:1991:KN) की अवकाश अवधि के दौरान 24 जून, 2025 से 01 जुलाई, 2025 तक सुश्री गोविल को, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपने को मंजूरी दे दी है । इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।