Additional Charge To Raghvendra Singh IAS: CM के PS राघवेंद्र कुमार सिंह औद्योगिक नीति विभाग के भी PS बने

1136

Additional Charge To Raghvendra Singh IAS: CM के PS राघवेंद्र कुमार सिंह औद्योगिक नीति विभाग के भी PS बने

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1997 बैच के अधिकारी मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग का प्रभार भी अतिरिक्त रूप से सौंपा है।

राघवेंद्र सिंह द्वारा अतिरिक्त प्रभार लेने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1994 के IAS अधिकारी संजय कुमार शुक्ला औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। वे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव बने रहेंगे।

इस संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Screenshot 20240112 2117292