Additional Charges to IAS Officers: छत्तीसगढ़ में 5 IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार, ऊर्जा सचिव रोहित यादव को पर्यटन और संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार

332
IAS Transfer

Additional Charges to IAS Officers: छत्तीसगढ़ में 5 IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार, ऊर्जा सचिव रोहित यादव को पर्यटन और संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर. Additional Charges to IAS Officers: छत्तीसगढ़ में 5 IAS अफसरों को अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है। रोहित यादव को पर्यटन और संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

राज्य शासन ने 5 IAS अफसरों को उनकी मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार दिया है. ऊर्जा सचिव डॉक्टर रोहित यादव को शासन ने पयर्टन एवं संस्कृति की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है. वहीं राजस्व एवं आपदा प्रबंध के साथ-साथ जीएडी का प्रभार संभाल रहे अविनाश चम्पावत को जन शिकायत की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

आवास एवं पर्यावरण विभाग संभाल रहे अंकित आनंद को उनके मौजूदा प्रभार के साथ-साथ वाणिज्यक कर ( पंजीयन) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह गृह सचिव हिमशिखर गुप्ता के पोर्टफोलियो में श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार जोड़ा गया है. एनआरडीए सीईओ सौरभ कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से चंदन कुमार को नया सीईओ बनाया गया है. उनकी मौजूदा जिम्मेदारी बनी रहेगी.

सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के मुताबिक 2002 बैच के IAS रोहित यादव को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 2003 बैच के IAS अधिकारी अविनाश चंपावत को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव जनशिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 2006 बैच के IAS अफसर अंकित आनंद को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव वाणिज्य कर (पंजीयन) विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

2007 बैच के IAS अफसर हिमशिखर गुप्ता को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा गृह, जेल एवं श्रम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

2011 बैच के IAS अधिकारी चंदन कुमार को सीईओ एनआरडीए बनाया गया है.