Additional Charges to IPS Officers In MP: IPS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

1153
DPC For IPS Promotion:

भोपाल: राज्य शासन ने आज मध्यप्रदेश में एक महानिरीक्षक और चार उप पुलिस महानिरीक्षक स्तर के आईपीएस अधिकारियों को अपने वर्तमान दायित्व के साथ साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए हैं।

WhatsApp Image 2022 07 30 at 7.47.40 PM

जारी आदेश के अनुसार निरंजन वायंगंनकर डीआईजी साइबर सेल को डीआईजी दूरसंचार, इरशाद अली आईजी देहात जोन भोपाल को आईजी दूरसंचार भोपाल, एन चैत्रा डीआईजी शिकायत को डीआईजी ग्वालियर रेंज ग्वालियर, कुमार सौरभ डीआईजी सीआईडी भोपाल को डीआईजी चंबल रेंज मुरैना, कृष्णावेणी देसावातू डीआईजी विसबल मध्य क्षेत्र भोपाल को डीआईजी ग्रामीण रेंज भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।