Additional Coach : बीस ट्रेनों में अस्थाई अतिरिक्त कोच लगेंगे!

दो ट्रेनें पारंपरिक रेकों के स्थान पर एलएचबी रैक से चलेगी

1208

Indore : यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर चलने वाली एवं रतलाम मंडल के इंदौर से आरंभ होने वाली 10 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। इसके अलावा लंबी दूरी की दो ट्रेनें पारंपरिक रेकों के स्थान पर एलएचबी रेक से चलेगी।

रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 20473 दिल्ली सराय रोहिल्ला उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 30 सितम्बर तक तथा गाड़ी संख्या 20474 उदयपुर सिटी दिल्ली रोहिल्ला एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर तक तत्काल प्रभाव से स्लीपर श्रेणी के चार अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर सिटी खजुराहो एक्सप्रेस में 25 सितम्बर तक तथा गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 27 सितम्बर तक एक थर्ड एसी एवं एक स्लीपर श्रेणी के अतिरिक्त कोच, गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर सिटी न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में 3 से 24 सितम्बर तथा गाड़ी संख्या 19602 न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 5 से 26 सितम्बर तक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।

गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी शालीमार एक्सप्रेस में 24 सितम्बर तथा गाड़ी संख्या 20972 शालीमार उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 25 सितम्बर तक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच, गाड़ी संख्या 12991 उदयपुर एक्सप्रेस में 30 सितम्बर तक एसी चेयरकार, चेयर कार एवं दो सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगेगा। गाड़ी संख्या 19608 मदार जं. कोलकाता एक्सप्रेस में 5 से 26 सितम्बर तथा गाड़ी संख्या 19609 कोलकाता मदार जं. एक्सप्रेस में 8 से 29 सितम्बर तक थर्ड एसी के दो अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है।

गाड़ी संख्या 19711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस में 30 सितम्बर तथा गाड़ी संख्या 19712 भोपाल जयपुर एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर तक थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगेंगे। गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस में 2 अक्टूबर तथा गाड़ी संख्या 12465 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर तक सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच, गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस में 30 सितम्बर तथा गाड़ी संख्या 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस में 3 अक्टूबर तक सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

गाड़ी संख्या 12996 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 29 सितम्बर तथा गाड़ी संख्या 12995 बांद्रा टर्मिनस अजमेर एक्सप्रेस में 30 सितम्बर तक थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।

एलएचबी रैक से चलेगी बांद्रा ट्रेन
यात्रियों को और अधिक आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव लेने के लिए रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनस 15 सितंबर से तथा गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार एक्सप्रेस 16 सितंबर से पारंपरिक रेकों के स्थान पर एलएचबी रैक से चलेगी। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी आठ स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस बदलाव से यात्रियों की यात्रा और आरामदायक होगी। ट्रेन परिचालन में संरक्षा में वृद्धि भी सुनिश्चित होगी।