Additional Collector Injured In Road Accident:अपर कलेक्टर की कार पलटी, हालात नाजुक
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
नौगांव. अपर कलेक्टर संजीव खेमरिया (ग्वालियर) जो कि बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे,की कार को आगे चल रहे ट्रक ने कट मार दिया। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और पलट गई। जिससे कार में सवार सभी 7 लोग फंस गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों की मदद से कार को सीधा किया और फंसे लोगों को वाहन से निकाला गया।
जानकारी के अनुसार नौगांव थाना क्षेत्र के चौबारा गांव के फोरलेन पुल पर मंगलवार को देर शाम करीब 7-8 बजे बागेश्वर धाम से लौट रहे कार सवार ग्वालियर के अपर कलेक्टर 40 वर्षीय संजीव खेमरिया की कार को आगे चल रहे ट्रक ने कट मार दिया। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और पलट गई। घटना को देख इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने राहगीरों की सहायता से कार को सीधा कराया और कांच को तोड़कर कार में फंसे अपर कलेक्टर, उनकी पत्नी, 1 साल का पुत्र और श्रीनाथ मिश्रा पिता लक्ष्मीनारायन मिश्रा, जयसिंह पिता पंचम सिंह, प्रमोद शर्मा पिता हरिप्रसाद शर्मा, लवलेश चतुर्वेदी पिजा सतीष चतुर्वेदी को बाहर निकाला। जिसके बाद सभी को 108 एंबुलेंस और पुलिस वाहनों से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।
वहीं अपर कलेक्टर की हालात नाजुक होने पर उन्हें डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के लिए रेफर किया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में अपर कलेक्टर की पत्नी और पुत्री को एक भी चोटें नहीं आई हैं।