आबकारी विभाग के एडिशनल कमिश्नर भार्गव और हैनरी ने प्रदेश के पहले हेरिटेज लिकर प्लांट का निरीक्षण किया

1136

श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

अलीराजपुर। आबकारी विभाग के एडिशनल कमिश्नर आशीष भार्गव एवं एडिशनल कमिश्नर राजेश हैनरी ने कट्ठीवाडा स्थित प्रदेश के पहले हैरीटेज लिकर प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट के सुचारू संचालन संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की बात कही।

उन्होंने उक्त प्लांट स्थापित करने हेतु की गई प्रत्येक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संस्कृति जैन, जिला आबकारी अधिकारी बृजेन्द्र कोरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित एवं संचालित महिला समूह के द्वारा उक्त प्लांट का संचालन किया जाएगा। प्लांट संचालन और हैरीटेज लिकर बनाने के लिए समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है।