Additional Secretary Level Reshuffle at Centre: MP की एक अधिकारी सहित 20 IAS अधिकारी प्रभावित,अमित सिंह नेगी PMO में अतिरिक्त सचिव नियुक्त

3948
Major Administrative Reshuffle

Additional Secretary Level Reshuffle at Centre: MP की एक अधिकारी सहित 20 IAS अधिकारी प्रभावित,अमित सिंह नेगी PMO में अतिरिक्त सचिव नियुक्त

नई दिल्ली:Additional Secretary Level Reshuffle at Centre: केंद्र सरकार द्वारा कल रात एडिशनल सेक्रेटरी स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। इसमें MP की एक अधिकारी सहित 20 IAS अधिकारी प्रभावित हुए हैं।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने मंगलवार देर शाम IAS अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए।

इसके तहत 14 अधिकारियों को अतिरिक्त सचिव स्तर पर नई जिम्मेदारी दी गई है, जबकि चार अधिकारियों को अस्थायी तौर पर उनके पदों को अपग्रेड करके अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

*इन अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:* 

निधि छिब्बर (आईएएस: 1994: सीजी) को नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है ।

टीके अनिल कुमार (आईएएस: 19995: केएन) अब ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं। वह कैरलिन खोंगवार देशमुख (आईएएस: 1996: एमपी) के स्थान पर काम करेंगे।

धीरज साहू (आईएएस: 1996: यूपी) अब कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में लघु कृषक कृषि व्यवसाय कंसोर्टियम के प्रबंध निदेशक हैं तथा उनका पद एवं वेतन अपर सचिव है।

मनीष गर्ग (आईएएस:1996: हिमाचल प्रदेश) अब भारत के चुनाव आयोग में उप चुनाव आयुक्त हैं और उनका पद अस्थाई रूप से अतिरिक्त सचिव स्तर पर अपग्रेड करके अतिरिक्त सचिव के पद व वेतनमान पर नियुक्त किया गया है।

मनीषा सक्सेना (आईएएस: 1996: एजीएमयूटी) को कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में अपर सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है । विभाग में उप सचिव/निदेशक के रिक्त पद को अस्थायी रूप से उन्नत किया गया है।

कैरलिन खोंगवार देशमुख (आईएएस: 1996: एमपी) को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है ।

रवीन्द्र कुमार अग्रवाल (आईएएस: 1997: केएल) को सहकारिता मंत्रालय में अपर सचिव नियुक्त किया गया है ।

पुनीत अग्रवाल (आईएएस: 1998: टीआर) को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है ।

अमित सिंह नेगी (आईएएस: 1999: यूके) को प्रधान मंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है ।

मुग्धा सिन्हा (आईएएस: 1999: आरजे) को पर्यटन मंत्रालय में महानिदेशक (पर्यटन) नियुक्त किया गया है । वह मनीषा सक्सेना (आईएएस: 1996: एजीएमयूटी) का स्थान लेंगे।

अमनदीप गर्ग (आईएएस: 1999: हिमाचल प्रदेश) को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है ।

अजय भादू (आईएएस: 1999: जीजे) को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग में अपर सचिव नियुक्त किया गया है ।

आशुतोष अग्निहोत्री (आईएएस: 1999: एएम) को गृह मंत्रालय के गृह विभाग में अपर सचिव नियुक्त किया गया है ।

एन गुलज़ार (आईएएस: 1999: एपी) को संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है ।

आशीष चटर्जी (आईएएस: 1999: टीएन) जनजातीय कार्य मंत्रालय के भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ के नए प्रबंध निदेशक हैं , तथा उनका पद और वेतन अपर सचिव के स्तर का है।

अशोक कुमार सिंह (आईएएस: 1999: केएल) अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन के साथ श्रम और रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी राज्य बीमा निगम के नए महानिदेशक हैं।

 *निम्नलिखित अधिकारियों को अतिरिक्त सचिव के स्तर पर पदोन्नत किया गया:* 

भावना गर्ग (आईएएस: 1999: पीबी) को अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन पर डीडीजी, यूआईडीएआई, आरओ, चंडीगढ़, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के पद पर नियुक्त किया गया है।

पुनीत यादव (आईएएस: 1999: पश्चिम बंगाल) को कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग में अपर सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है।

Screenshot 20240807 194313 076 Screenshot 20240807 194322 503

एम बीना (आईएएस: 1999: केएल) को विकास आयुक्त (हथकरघा), वस्त्र मंत्रालय के कार्यालय में विकास आयुक्त (हथकरघा) के पद पर पदोन्नत किया गया है तथा उनका पद और वेतन अपर सचिव के स्तर का होगा।

सुबोध यादव (आईएएस: 1999: केएन) को जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में पदोन्नत किया गया है।