ADG Intelegence: 1995 बैच के IPS अधिकारी योगेश देशमुख बने MP के ADG गुप्त वार्ता, 18 दिन से खाली पड़ा था पद 

225

ADG Intelegence: 1995 बैच के IPS अधिकारी योगेश देशमुख बने MP के ADG गुप्त वार्ता, 18 दिन से खाली पड़ा था पद 

 

भोपाल: मध्य प्रदेश शासन ने 18 दिन से खाली पड़े ADG Intelegence के पद पर आखिर कल देर रात नियुक्ति कर दी। भारतीय पुलिस सेवा में 1995 बैच के अधिकारी योगेश देशमुख को इस पद पर पदस्थ किया गया है।

बता दें कि जयदीप प्रसाद इसके पहले इस पद पर पदस्थ थे उन्हें 18 दिन पहले लोकायुक्त का प्रभारी DG बनाए जाने से के बाद से यह पद खाली पड़ा था जिस पर कल देर रात योगेश देशमुख को नियुक्त किया गया है।

IMG 20241012 WA0007

इस संबंध में मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि मध्य प्रदेश में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर सेल योगेश देशमुख को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्त वार्ता पदस्थ किया गया है। उनके पास इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर सेल का प्रभार भी बना रहेगा।