ADG Intelegence: जयदीप प्रसाद की जगह नहीं हुई नियुक्ति,इंदौर CP राकेश गुप्ता के साथ ही कई अफसरों के नाम चर्चा में

281

ADG Intelegence: जयदीप प्रसाद की जगह नहीं हुई नियुक्ति,इंदौर CP राकेश गुप्ता के साथ ही कई अफसरों के नाम चर्चा में

भोपाल:राज्य शासन द्वारा मंगलवार को किए गए IPS अफसरों के तबादले के बाद इंटेलीजेंस एडीजी का पद खाली है। इस पद पर स्पेशल डीजी या एडीजी रेंक के अफसर को पदस्थ किया जा सकता है। इस पद पर नियुक्ति के लिए कई अफसरों के नाम चर्चा में हैं।

एडीजी इंटेलीजेंस जयदीप प्रसाद अब लोकायुक्त के डीजी हो गए हैं। उनकी जगह पर अभी किसी को पदस्थ नहीं किया गया है। इंटेलीजेंस प्रदेश पुलिस की सबसे प्रमुख शाखाओं में से एक है। एडीजी इंटेलीजेंस की हर दिन मुख्यमंत्री से सीधी बात होती है, और प्रदेश भर के सूचना शेयर की जाती है।

इंटेलीजेंस की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी, इसे लेकर कई नाम चर्चा में हैं।

इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता का भी चर्चा में हैं। राकेश गुप्ता उज्जैन, इंदौर ग्रामीण में बेहतर काम करने के बाद अब इंदौर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं तीसरा नाम उज्जैन रेंज के आईजी संतोष सिंह का भी चर्चा में है। हालांकि संतोष सिंह अभी आईजी हैं, लेकिन वे एक जनवरी को एडीजी हो जाएंगे। ऐसे में वे भी इस पद के प्रबल दावेदारों में शुमार माने जा रहे हैं। इन तीनों अफसरों के अलावा स्पोर्टस डायरेक्टर रवि गुप्ता का नाम भी चर्चा में हैं। हालांकि गुप्ता का नाम परिवहन आयुक्त बनने के लिए चर्चाओं में चल रहाहै।