रिटायर होने के बाद ADG सुशोभन बनर्जी का उलझेगा पेंशन प्रकरण,केवल गुजारा भत्ता मिलेगा

577
IPS

रिटायर होने के बाद ADG सुशोभन बनर्जी का उलझेगा पेंशन प्रकरण,केवल गुजारा भत्ता मिलेगा

 

भोपाल: जेएनपीए सागर में पदस्थ एडीजी सुशोभन बनर्जी के रिटायर होने के बाद उन्हें अपना जीवन यापन गुजारा भत्ते पर ही करना होगा। दरअसल सीबीडीटी के मामले में जांच के दायरे में आए बनर्जी का रिटायर होने के बाद पेंशन प्रकरण उलझ जाएगा। वे जिस मामले में जांच के दायरे में आए हैं, उसमें रिटायर हो चुके दो आईपीएस अफसर भी उलझे हुए हैं। इन दोनों अफसरों का पेंशन प्रकरण भी अलटा हुआ हैं। गौरतलब है कि सीबीडीटी के एक मामले में शासन ने निर्णय लिया है कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज विरेंदर सिंह से जांच करवाई जाएगी। इस मामले में सुशोभन बनर्जी की भूमिका की भी जांच होगी।

यह है मामला
अप्रैल 2019 में आयकर विभाग के छापे के बाद तीन आईपीएस अफसरों का नाम चर्चा में आया था। जिसमें व्ही मधुकुमार, सुशोभन बनर्जी और संजय माने शामिल थे। इन तीनों ही अफसरों के नाम छापे में बरामद दस्तावेजों में मिले थे। इस मामले में सीबीडीटी ने मुख्य सचिव को इन तीनों की विभागीय जांच करने पत्र लिखा था। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने भी प्रारंभिक जांच दर्ज कर ली थी। इसी के साथ शासन की ओर से जांच में अफसरों को आरोप पत्र भी जारी हो गए थे। इसके बाद व्ही मधुकुमार और संजय माने रिटायर हो गए। दोनों के पेंशन प्रकरण जांच जारी रहने के चलते अब तक अटके हुए हैं।
इसलिए अटकेगी पेंशन
सुशोभन बनर्जी जुलाई में रिटायर होने जा रहे हैं। सीबीडीटी से जुड़े मामले में तीन आईपीएस अफसरों को आरोप पत्र जारी हो चुका है। अब इसी मामले में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जांच करेंगे। अब अगले महीने रिटायरमेंट होने तक इस मामले की जांच पूरी होना संभव नहीं है, ऐसे में बनर्जी की भी पेंशन अटकना तय माना जा रहा है। हालांकि इस दौरान उन्हें गुजारा भत्ता मिलता रहेगा।