
12 लाख की बाइक से दुनिया नापने वाला राइडर खामोश: गुजरात सड़क हादसे में आदित्य परिहार का निधन
▪️राजेश जयंत
Alirajpur: मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले के निवासी और असाडा राजपूत समाज के युवक आदित्य सिंह परिहार उर्फ विक्की का गुजरात के बोटाद जिले के सारंगपुर– बरवाला गांव के पास सोमवार को सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया। यह हादसा सोमवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जिसने परिवार और समाज को गहरे शोक में डुबो दिया।

जानकारी के अनुसार 39 वर्षीय आदित्य परिहार एक जाने-माने बाइकिंग प्रेमी थे और वर्तमान में सूरत में प्राइवेट जॉब कर रहे थे। वे अपनी लगभग 12 लाख रुपये से अधिक कीमत की हाई-एंड बाइक से दोस्तों के साथ यात्रा पर निकले थे। इसी दौरान सारंगपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर यह दर्दनाक हादसा हो गया। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की गई।

● दर्शन से लौटते समय हुआ हादसा
बताया गया है कि आदित्य परिहार अपने दोस्तों के साथ सोमवार सुबह सूरत से सारंगपुर कष्टभंजन देव हनुमान दादा के दर्शन के लिए बाइक से गए थे। दर्शन के बाद वापसी के दौरान यह हादसा हो गया। अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे यात्रा दल को स्तब्ध कर दिया।

● बाइकिंग का जुनून बनी पहचान
आदित्य परिहार युवाओं में एक जुनूनी और अनुभवी बाइक राइडर के रूप में जाने जाते थे। वे अपनी हाई-एंड बाइक से केदारनाथ, आदि मानसरोवर, लद्दाख, दिल्ली सहित देश के कई प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्राएं कर चुके थे। लंबी दूरी की बाइक यात्राएं और अलग-अलग इलाकों की सड़कों को नापना उनकी जीवनशैली का हिस्सा था। इसी कारण वे अपने मित्रों और परिचितों के बीच “दुनिया नापने वाला राइडर” के नाम से पहचाने जाते थे।

● 7 माह की मासूम बेटी को छोड़ गए पीछे
आदित्य परिहार अपने पीछे 7 माह की मासूम पुत्री को छोड़ गए हैं। उनके असमय निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
● परिवार और समाज में शोक की लहर
इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही राजपूत समाज, परिहार परिवार और पूरे आलीराजपुर जिले में शोक की लहर फैल गई। समाज के लोगों और क्षेत्रवासियों ने इसे एक होनहार और जिंदादिल युवक की असमय चली गई जिंदगी बताया और इसे अपूरणीय क्षति करार दिया।
● सड़क सुरक्षा पर फिर खड़े हुए सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर हाई-स्पीड बाइकिंग और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि आधुनिक और शक्तिशाली बाइकों के साथ सुरक्षा उपाय और सतर्कता बेहद जरूरी है।
आदित्य परिहार का इस तरह अचानक चला जाना न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए एक गहरा आघात है। उनका जुनून, उनकी यात्राएं और उनकी यादें लंबे समय तक लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी।





