
ADM Inspects School : एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने किया स्कूल का निरीक्षण!

Ratlam : ADM डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान शासकीय प्रोन्नत प्राथमिक विद्यालय चिल्लर जिला रतलाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता देखी एवं बच्चों से चर्चा कर शाला गतिविधियों की जानकारी ली। शिक्षिका से शाला भवन की जानकारी ली। एडीएम ने शिक्षिका सीमा कस्तूरे को अर्द्धवार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन उपरांत बच्चों के प्रदर्शन की जानकारी एवं शाला गतिविधियों की प्रगति की जानकारी के साथ 16 दिसंबर को एडीएम कार्यालय में आहूत किया हैं!





