Adminiatrative Reshuffle: मध्य प्रदेश में 19 IAS अधिकारियों के तबादले , अमित तोमर बने अपर सचिव कार्मिक, सिद्धार्थ जैन अपर कलेक्टर भोपाल
भोपाल: राज्य शासन ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।
2009 बैच के अधिकारी प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर अमित तोमर को मंत्रालय में अपर सचिव कार्मिक बनाया गया है। श्रीमती सरिता बाला ओम प्रजापति अपर सचिव उद्यानिकी को संचालक जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान वाल्मी भोपाल, जमुना भिड़े अपर आयुक्त राजस्व इंदौर संभाग को उपसचिव उद्यानीकी, सिद्धार्थ जैन अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर को अपर कलेक्टर भोपाल,राजेश कुमार जैन सीईओ जिला पंचायत शहडोल को सीईओ मंदसौर, रोहित सिसोनिया सीईओ जिला पंचायत हरदा को अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर, कुमार सत्यम सीईओ मंदसौर से अपर कलेक्टर ग्वालियर, अभिषेक चौधरी सीईओ अलीराजपुर से सीईओ जिला पंचायत धार, ज्योति शर्मा अपर कलेक्टर इंदौर से उप सचिव, मंत्रालय भोपाल, संदीप केरकेट्टा उप सचिव गृह से उपसचिव मुख्यमंत्री, नागार्जुन गोड़ा अपर कलेक्टर हरदा से सीईओ जिला पंचायत खंडवा, हिमांशु जैन एसडीओ राजस्व लखनादौन जिला सिवनी से सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी, अभिषेक सराफ एसडीओ सेंधवा से सीईओ जिला पंचायत बालाघाट, अनिल कुमार राठौर एसडीओ पेटलावद जिला झाबुआ से सीईओ जिला पंचायत डिंडोरी, अंशुमन राज एसडीओ नरसिंहगढ़ से सीईओ जिला पंचायत सीधी, प्रखर सिंह एसडीओ राज नगर से सीईओ जिला पंचायत अलीराजपुर, विवेक एसडीओ बेहर बालाघाट से सीईओ जिला पंचायत सागर,अग्रिम कुमार एसडीओ कसरावद से सीईओ जिला पंचायत छिंदवाड़ा और अंजलि एसडीओ राघोगढ़ से सीईओ जिला पंचायत शहडोल बनाए गए हैं।
Tuhin Kanta Pandey: 1987 बैच के IAS अधिकारी तुहिन कांत पांडे केंद्रीय वित्त सचिव नियुक्त