Administration Bulldozed On The Houses Of Kidnappers: किडनेपिंग के आरोपियों के आशियानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

1237
Bulldozed On The Houses Of Kidnappers

Administration Bulldozed On The Houses Of Kidnappers: किडनेपिंग के आरोपियों के आशियानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam MP: गुण्डों, माफियाओं और जमाखोरों के बाद अब जिला प्रशासन ने बड़ावदा के खजुरिया निवासी युवक करण का अपहरण करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके आशियानों पर जेसीबी मशीन चलवा दी।

पुलिस और प्रशासन ने अपहरण की वारदात में शामिल आठ आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री को खंगाला तो आठों अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों के सामने आने पर जिला प्रशासन और पुलिस ने इनके घरों पर बुलडोजर चला दिया। प्रशासन की कार्यवाहीं का विरोध करने आरोपी भूरू की पत्नी शमशाद ने स्वयं पर घासलेट झिड़क कर आत्महत्या का प्रयास किया।

इन आठों गुण्डों पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सोमवार शाम को बहादुरपुर फंटे पर स्थित उमर के तबेले पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बंधे हुए घोड़ों को मुक्त कराया और तबेले पर बुलडोजर चला दिया। आरोपियों के परिवार की औरतों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया लेकिन उनकी नहीं चलीं।

बता दें कि करण अपहरण कांड में शामिल तीन आरोपी जमीरुद्दीन, फिरोज, और अय्यूब को पुलिस ने रविवार को ही धर लिया था। तीनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें जेल भेज दिया गया था। इसके बाद बचे हुए पांच आरोपी भूरू उर्फ हनीफ,उम्र,अनवर,आजम उर्फ राजा,अलाउद्दीन के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के बाद इन पर कार्रवाई की गई।

*इन पर गुण्डो पर हुई कार्रवाई*

भूरू और अनवर के मकानों और तबेलों पर जिन्हें जेसीबी से खंडहर में तब्दील कर दिया।

इस दौरान जिला प्रशासन और तीनों थानों का पुलिसबल, एसडीएम हिमांशु प्रजापति ,एसडीओपी रविन्द्र बिलवाल, डीडी जोशी और पुलिस बल तैनात रहा।