Administration Ready Regarding DJ : नए साल में DJ को लेकर प्रशासन मुस्तैद, हेल्पलाइन नंबर जारी!
Bhopal : मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद तेज साउंड पर सरकार के एक्शन के बाद ही प्रशासन अलर्ट पर है। प्रशासन ने भी तेज साउंड को लेकर फ्लाइंग स्क्वायड टीम गठन करने के साथ ही हेल्प लाइन नंबर पर भी जारी किए हैं। भोपाल में डीजे संचालकों द्वारा परमिशन के लिए आवेदन किया जा रहा है। भोपाल में 462 धार्मिक स्थलों से से 356 को लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति है, जबकि 126 जगहों से सभी लाउड स्पीकर उतारे गए।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रदेशभर में प्रशासन का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत भोपाल में 7 दिन तक मुहिम चलाई गई। अभियान का असर यह रहा कि भोपाल में 619 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे गए। जबकि, न्यू ईयर पर डीजे बजाने के लिए संचालकों द्वारा परमिशन ली जा रही है। अब तक कई डीजे संचालकों ने परमिशन के लिए आवेदन किया है।
प्रशासन ने तेज साउंड को लेकर हेल्पलाइन नंबर (0755-2730395) जारी किया है। इस नंबर पर लोग तेज साउंड को लेकर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा भोपाल प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम भी गठित की है। यह टीम न्यू ईयर के दौरान मॉनिटरिंग करेगी। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि नए साल के जश्न के साथ किसी भी तरह के कार्यक्रम पर रोक नहीं है। कार्यक्रम की विधिवत अनुमति के साथ ही नियमों का पालन करते हुए आयोजन करें। नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। इधर सरकार के इस फैसले के बाद डीजे संचालकों द्वारा 27 दिसंबर को प्रदेश भर में प्रदर्शन किए जाने की तैयारी है।
New Cabinet : मंत्रिमंडल में सबसे बुजुर्ग मंत्री करण सिंह और सबसे युवा मंत्री प्रतिमा बागरी!
भोपाल इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिकल बैंड एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप कुमार के अनुसार सरकार के इस आदेश से पूरा कारोबार प्रभावित हुआ है। न्यू ईयर के लिए डीजे लगाने की डिमांड आ रही है, लेकिन साउंड की लिमिट के कारण काम ही नहीं कर पा रहे। प्रशासन तक बात पहुंचाई, लेकिन कुछ नहीं हो सका।