इंदौर में 51 लाख वृक्षारोपण के लिए प्रशासन संकल्पित,संभागायुक्त दीपक सिंह की अगुवाई में वरिष्ठ अधिकारियों ने किया मंथन

भोपाल से वन विभाग के अपर मुख्य प्रधान वन संरक्षक श्री पुरुषोत्तम धीमान भी पहुँचे इंदौर,कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने वृक्षारोपण के लिए बनायी रणनीति

759

इंदौर में 51 लाख वृक्षारोपण के लिए प्रशासन संकल्पित,संभागायुक्त दीपक सिंह की अगुवाई में वरिष्ठ अधिकारियों ने किया मंथन

इंदौर:इंदौर ज़िले में 51 लाख वृक्षारोपण के लिए व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज कमिश्नर कार्यालय में आयोजित एक बैठक में वृक्षारोपण की सफलता और व्यापक जन सहभागिता के लिए चर्चा हुई। बैठक में भोपाल से पहुँचे अपर मुख्य प्रधान वन संरक्षक श्री पुरुषोत्तम धीमान ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि इन्दौर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एक वृक्ष माँ के नाम अभियान को व्यापक स्वरूप देने की पहल की गई है। यहाँ समग्र रूप से 51 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। वन विभाग द्वारा पौधों की आपूर्ति की व्यापक व्यवस्था की जायेगी।
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने बैठक में उपस्थित नगर निगम, जिला पंचायत, इंदौर विकास प्राधिकरण एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर इस अभियान में व्यापक जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा अभियान में व्यापक पैमाने पर सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थाओं और व्यापारिक/वाणिज्यिक संस्थानों को भी जोड़ा गया है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि मुख्य रूप से वृक्षारोपण का कार्य नगर निगम, वन विभाग, इंदौर विकास प्राधिकरण और जिला पंचायत द्वारा किया जाएगा। साथ ही अन्य विभागों को भी लक्ष्य दिए गए हैं। बैठक में नगर निगम की ओर से स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री दिव्यांक सिंह ने नगर निगम की तैयारियों से अवगत कराया।
जिला पंचायत के सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन ने बैठक में बताया कि जिला पंचायत द्वारा तीन लाख पौधे लगाए जाएंगे। मुख्य रूप से ज़िले के पाँच छह पहाड़ियाँ भी वृक्षारोपण के लिए चिन्हित की गई है। इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर. पी. अहिरवार ने बैठक में बताया कि प्राधिकरण द्वारा दो लाख 10 हज़ार पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए एक कि 21 साइट चिन्हांकित कर ली गई है। गड्ढे करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। प्राधिकरण द्वारा पौधा लगाए जाने के बाद डेढ़ साल तक उनकी देख-रेख करने के साथ ही उनकी सुरक्षा एवं खाद्य-पानी देने का प्रबंध भी किया गया है। मुख्य वन संरक्षक श्री एन.के. सनोडिया ने बैठक में बताया कि वृक्षारोपण के लिए पौधों की आपूर्ति संबंधी तैयारी कर ली गई है। बैठक में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण के पश्चात नागरिकों द्वारा अपनी फ़ोटो मेरी लाइफ़ पोर्टल में भी अपलोड करने के संबंध में भी जिला प्रशासन लोगों को जानकारी दें।