Administration Should File FIR Against Those Who Burn Effigy Of Kamal Nath:कांग्रेस जन उतरे सड़कों पर
Ratlam।पिछले दिवस भाजपा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन करने को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया हैं। भाजपा के विरोध में अब कांग्रेस जन सड़कों पर उतर आए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाने को लेकर आज सुबह शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महु रोड से पैदल मार्च करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को ज्ञापन सौंपा।जिसमें मांग की गई पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतले को दहन करने वालों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
बता दें कि कल भारतीय जनता पार्टी द्वारा शराबबंदी को लेकर कमलनाथ की टिप्पणी को मुद्दा बनाकर उनका पुतला दहन किया गया था। इसी कारण से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश हैं।
कांग्रेस ने ज्ञापन में स्पष्ट किया हैं कि कमलनाथ द्वारा दिया गया बयान पूर्णतया आंकड़ों पर आधारित हैं।भाजपा सरकार ने विगत वर्ष में जो 44 सौ शराब की दुकानें बढ़ाई उससे शराब की बिक्री में अंधाधुंध वृद्धि हुई हैं ऐसे में हर हालत में प्रदेश मदिरा प्रदेश की तरफ बढ़ रहा हैं।अपनी असफलता छिपाने एवं अहातो को बंद करने की नौटंकी को लेकर भाजपा द्वारा विधायक चेतन कश्यप एवं जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में पुतला दहन किया गया जिसकी कांग्रेस निंदा करती हैं।
कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को ज्ञापन देकर वीडियोग्राफी के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की और यह भी स्पष्ट किया कि पुतला दहन करने वाले आरोपी पर यदि शीघ्र एफआईआर दर्ज नहीं होती है तो कांग्रेस सड़क पर आंदोलन करेगी।
ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैलाश पटेल ने किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक पारस सकलेचा,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा,युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, ग्रामीण विधायक प्रत्याशी थावर भूरिया,प्रदेश महासचिव प्रभु राठौड़,महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर,ब्लॉक अध्यक्ष कमरुद्दीन कछवाया,बसंत पंड्या, प्रदेश सेवादल सचिव रजनीकांत व्यास,राजीव रावत,ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ,रामकरण पाटीदार, जनपद सदस्य मानवेंद्र सिंह लुनेरा,हरीश पटेल,बलभद्र सिंह, राजेश पुरोहित,जयंत नगर,राजू रानी देवदा,टीकम सिंह सेजावता, हितेश पेमाल,अनिल पुरोहित, विशाल डांगी,फय्याज मंसूरी, सेवादल अध्यक्ष महीप मिश्रा, शैलेंद्र सिंह अठाना,राजेश भरावा, सुजीत उपाध्याय,जोएब आरिफ, पार्षद वाहिद अली,नासिर कुरेशी, नीलोफर खान,केसर बाई, फखरुद्दीन मंसूरी,सलीम मोहम्मद बागवान,शाकिर खान,साबिर भाई,किशन,विकास छाजेड़, सुरेश राठौर,प्रदीप राठोड़,जितेंद्र पडियार,जितेंद्र हाड़ा,विजय उपाध्याय,रवि वर्मा, देवेंद्र वेराल, इक्का बेलुत,वीरपाल सिंह,रमेश शर्मा,मुकेश सोलंकी,हिना शेख, ताज बानो,आयशा कुरेशी, हरविंदर सिंह नांद्रा,दीपू सरदार, इकरार चौधरी,राहुल दुबे,श्याम सुंदर शर्मा,पीयूष बाफना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहें।