
Mega Industries Park क्षेत्र की जमीन से अतिक्रमण हटाने की प्रशासन की कार्रवाई, चला प्रशासन का बुलडोजर!
Ratlam : शहर के बिबडोद में स्मार्ट इंडस्ट्रीयल टाउनशिप हेतु आवंटित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 506/1पर 37 व्यक्तियों द्वारा लगाई गई अपील के न्यायालय में निरस्त होने के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने सोमवार सुबह-सुबह कार्रवाई करते हुए जमीन पर किए गए कब्जे को हटाना शुरू कर दिया वहीं जेसीबी मशीन से निर्माण को हटाया। मीडियावाला द्वारा इसी संदर्भ में न्यायालय के फैसले की खबर सोमवार को जारी की गई थी। बता दें कि मेगा इंडस्ट्रियल पार्क (निवेश क्षेत्र) की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सोमवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी। ग्राम बिबड़ोद स्थित करीब 13 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर बने 30 से अधिक मकानों और लगभग 30 ईंट-भट्टो को हटाने के लिए जेसीबी मशीनों से कार्रवाई की जा रही हैं। सोमवार सुबह करीब 11 बजे प्रशासन, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें बिबड़ोद पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इससे पहले प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकर्ताओं को कई बार नोटिस दिए जा चुके थे और रविवार को प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर अंतिम चेतावनी भी दी थी।

प्रशासन की कार्रवाई का विरोध सड़क जाम!
कार्रवाई के दौरान वहां रह रहें लोगों ने विरोध करते हुए रतलाम शिवगढ़ रोड पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्हें पहले अमृत सागर तालाब क्षेत्र से हटाकर यहां बसाया गया था और अब यहां से भी हटाया जा रहा हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लखनगढ़ में दी गई वैकल्पिक जगह पर केवल त्रिपाल की व्यवस्था है स्थाई इंतजाम नहीं है। बता दें कि प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों से चर्चा की और समझाइश दी और विरोध के बीच भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी गई।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि जिन लोगों के पास वैकल्पिक जमीन नहीं है उन्हें बिबड़ोद से लगभग 8 किलोमीटर दूर लखनगढ़ में कुछ दिनों के लिए अस्थाई रूप से रहने की जगह दी गई है। अपनी स्थाई व्यवस्था होने के बाद उन्हें वह स्थान खाली करना होगा। कार्रवाई के दौरान ASP राकेश खाखा, सदमे सुश्री आर्ची हरित, CSP सत्येंद्र घनघोरिया, Tahsildar ऋषभ ठाकुर सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था!





