Administration’s Big Action : श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल पर प्रशासन की नकेल, बेच रहा था यूनिफॉर्म, निजी प्रकाशक की किताबें, 10 लाख रूपए की सामग्री जप्त!

582

Administration’s Big Action : श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल पर प्रशासन की नकेल, बेच रहा था यूनिफॉर्म, निजी प्रकाशक की किताबें, 10 लाख रूपए की सामग्री जप्त!

 

Ratlam : DM राजेश बाथम को शिकायत मिली थी कि स्कूल से ही मनमाने दामों पर किताबें, यूनिफॉर्म बेची जा रही हैं। इस पर रविवार सुबह टीम भेजकर जांच करवाई। जहां स्कूल प्रशासन द्वारा हैदराबाद से यूनिफॉर्म, किताबें और ब्लेजर मंगवाकर बेचना मिला।

मामला शहर के ग्राम डेलनपुर स्थित श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल का है। जहां प्रशासन ने 10 लाख रूपए की सामग्री जप्त की, इसमें किताबें, ब्लेजर, यूनिफॉर्म और ट्रेक सूट शामिल हैं। प्रशासन ने इन्हें जप्त कर स्कूल के 1 रुम को सील करते हुए पंचनामा बनाया।

स्कूल प्रबंधन 195 रुपए वाली किताबें 250 रुपए और 500 रुपए का ब्लेजर 850 रुपए में बेच रहे थे। इसमें से कई स्कूल ड्रेस और ब्लेजर पर कीमत तक नहीं लिखी पाया गया। जो किताबें मिलीं निजी सम्पादक की हैं। टीम द्वारा 304 पैकेट में स्कूल ड्रेस, बेल्ट, टाई, मोजे 295 पैकेट स्वेटर, कक्षा पहली से दसवीं तक की 366 बंडल पुस्तकें और 9 पैकेट पुस्तकें, 3 कॉपी के बंडल जप्त किए हैं।

स्कूल के खिलाफ पंचनामा बनाकर जप्त सभी सामग्री सील कर डीईओ की सुपुर्दगी में दी गई है। जप्त की गई किताबें 10 लाख रूपए से अधिक की हैं।

बता दें कि पिछले वर्ष जब इस भवन में स्कूल एलाइड ग्लोबल के नाम से संचालित था तब भी कार्रवाई हो चुकी हैं। उस समय स्कूल प्रबंधन ने 20 फिसदी फीस बढ़ा दी थी। इस पर तत्कालीन कलेक्टर को शिकायत मिली थी। इस पर उन्होंने प्रशासन और शिक्षा विभाग के संयुक्त दल को स्कूल भेजा था, तब स्कूल प्रबंधन द्वारा अधिक फिस वसूलना सामने आया था।इस पर बच्चों को फिस लौटाई गई थी।

IMG 20240708 WA0012

स्कूल पर कार्रवाई सुबह बजे हुई जिसमें तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, नायाब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, डीईओ केसी शर्मा, बीआरसीसी विवेक नागर थें। अधिकारी जब स्कूल पंहुचे तब स्कूल बंद करने की तैयारी थी। जहां किताबें और यूनिफॉर्म रखी गई थी उस रुम को ताला लगा दिया गया था। अधिकारियों ने ताला खुलवाया और जांच शुरू की थी। इस दौरान ना तो स्कूल प्रबंधन और ना ही प्रिंसीपल आए। जो बुलाने पर भी नहीं आए।

*क्या कहते हैं कलेक्टर!* 

नियम विरुद्ध कार्य करने वाले स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। स्कूलों को चेतावनी दी गई है कि वे नियम विरुद्ध जाकर पाठ्य पुस्तकें, गणवेश आदि विक्रय का कार्य नहीं करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*राजेश बाथम कलेक्टर रतलाम!* 

*क्या कहते हैं शिक्षाअधिकारी!* 

स्कूल का काम बच्चों को पढ़ाने का हैं किताबें बेचना नहीं। स्कूल में किताबें, यूनिफॉर्म बेचना पाया गया है बच्चों के अभिभावक को बाध्य करने का मामला हैं। कितने बच्चों को किताबें और यूनिफॉर्म बेची और कब से बेचीं जा रही थी इसकी जांच कर कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपेंगे ताकि आगे कार्रवाई हो सकें।

 *डीईओ केसी शर्मा.*