प्रशासन का बड़ा निर्णय:मंगलवार को कर्फ्यू में कोई छूट नही, पूरे दिन रहेगा कर्फ्यू

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

563

प्रशासन का बड़ा निर्णय:मंगलवार को कर्फ्यू में कोई छूट नही, पूरे दिन रहेगा कर्फ्यू

खरगोन: शहर में मंगलवार पूरे दिन कर्फ्यू रहेगा। प्रशासन ने कर्फ्यू में कोई छूट नही दी है। मंगलवार ईद की नमाज भी घरों में ही अदा की जायेगी। वही परशुराम जयंती भी घर पर ही मनाई जायेगी।

इन्दौर कमिश्नर पवन शर्मा और आईजी इन्दौर राकेश गुप्ता की मौजूदगी में सम्पन्न बैठक के बाद प्रशासन ने बडा निर्णय लिया है। एसडीएम मिलिन्द ढोके ने मीडिया को बताया की दोनो समाजो की बैठक में हुए निर्णय के बाद शहर की शांति व्यवस्था को लेकर निर्णय लिया गया है। परशुराम जयंती को लेकर हिन्दू समाज ने घर में ही त्यौहार मनाने और पूर्व में हनुमान जंयति सहित जैन समाज द्रवारा धार्मिक आयोजन नही किये गये थे। मुस्लिम समाज की बैठक में भी घर में ही ईद मनाने का फैसला किया गया।

शहर हित में मंगलवार को कर्फ्यू में कोई छूट नही रहेगी। इधर प्रभारी एसपी रोहित काशवानी ने बताया की सुरक्षा को लेकर कडे इंतजाम किये गये है। करीब 1300 सौ का फोर्स संवेदनशील इलाके में चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया है। ब्रेरिकेट लगाये गये है। ड्रोन कैमरे सहित 171 कैमरे से सर्चिग की जा रही है।

उपद्रवियों को बक्सा नही जायेगा। सभी समाज के लोगो से बैठक के बाद प्रशासन ने अमन शांति के लिये और शांति व्यवस्था को लेकर यह फैसला किया है। स्पेशल फोर्स तैनात की गई है।

आगामी त्यौहारो को लेकर पुलिस ने आज फ्लैग मार्च निकाला था। संवेदनशील क्षेत्रो में एसटीएफ, क्यूआरएफ,आरएएफ के साथ अस्वरोही पुलिस बल के साथ कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाई। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन केमरे से लगातार सर्चिंग की जा रही है।