अवैध कॉलोनी पर प्रशासन का चला बुलडोजर

922

अवैध कॉलोनी पर प्रशासन का चला बुलडोजर

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर ग्राम जामथून में एक अवैध कॉलोनी का निर्माण ध्वस्त किया गया हैं।

WhatsApp Image 2022 11 16 at 9.09.49 PM

इस संदर्भ में नायब तहसीलदार मनोज चौहान ने बताया कि जामथून स्थित 0.365 हेक्टेयर, 0.500 हेक्टेयर एवं 0.425 हेक्टेयर भूमि पर भूमि स्वामी क्रमशः आदित्य पिता रघुनंदन तिवारी,सविता पिता रघुनंदन, रघुनंदन पिता विनोद तिवारी द्वारा अपनी भूमि पर पर्याप्त बगैर अनुमति के अवैध कॉलोनी का निर्माण किया गया था।जिसके संबंध में न्यायालय नायब तहसीलदार पश्चिम भाग द्वारा गठित टीम ने मौके पर निर्मित सड़क को जेसीबी द्वारा हटाया गया।समाचार लिखने तक प्रशासन की कार्रवाई जारी थी।