Adminastration’s Initiative: जीवन दायिनी कुंदा नदी को प्रदूषण मुक्त कराने की प्रशासन की पहल

सांसद गजेन्द्र सिह पटेल, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम सहित सैकडो लोगो ने की सफाई अभियान की शुरूवात

788

Adminastration’s Initiative: जीवन दायिनी कुंदा नदी को प्रदूषण मुक्त कराने की प्रशासन की पहल

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

सफाई अभियान के दौरान नदी से निकलने वाली गाद को किसान और कुंभकार को निशुल्क ले जाने की छूट – –

खरगोन: खरगोन शहर की जीवन दायिनी कुंदा नदी को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिये प्रशासन ने आज से नये संकल्प के साथ सफाई अभियान की शुरूवात की है। भाजपा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, नपा अध्यक्ष छाया जोशी, सीएमओ प्रियंका पटेल की अगुवाई मे शुरू हुए सफाई अभियान में सैकडो लोग शामिल हुए।

पहली बार प्रशासन ने तीन माह तक अभियान चलाकर कुंदा नदी को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया है। महत्वपूर्ण बात यह है की कुंदा नदी को प्रदूषण से मुक्त कराने के अभियान के दौरान नगरपालिका के द्रवारा एक रूपये खर्च नही किये जायेगे। जनसहयोग से ही सफाई अभियान चलाया जायेगा।

नगरपालिका, राजस्व, सिचाई, खनिज सहित प्रशासन के सभी विभाग, समाजिक संस्थाओ सहित शहर के विभिन्न संगठनो को शामिल कराकर प्रशासन कुंदा नदी में सफाई अभियान चलायेगा। खास बात यह है की प्रशासन ने इस बार कुंदा नदी के सफाई अभियान के दौरान नदी से निकलने वाली गाद को किसान और कुंभकार को निशुल्क ले जाने की छूट दी है। जेसीबी और डंपरो के माध्यम से जनसहयोग से कुंदा नदी को गहरीकरण कर कुंदा नदी में साल भर पानी रहने का प्रशासन ने लक्ष्य रखा है।

कुंदा नदी के सफाई अभियान में शामिल हुए सांसद गजेन्द्र सिह पटेल का कहना था की पीएम नरेन्द्र मोदी स्वच्छता अभियान के तहत पूरे देश में नदीयो को गंदगी से मुक्त करने का अभियान चल रहा है। खरगोन की जीवनदायी कुंदा नदी को प्रदूर्षण से मुक्त कराने को लेकर योजनाबद्ध तरिके से नये प्रयोजन और नई प्रक्रिया की शुरूवात हुई है। नदी का गहरीकरण कर प्रदूर्षण से मुक्त कराने का प्रशासन का संकल्प कारगर होगा। आजादी के 75 वर्ष बाद शुद्ध हवा, पानी की वापस आवश्यकता महसूस हुई है।

WhatsApp Image 2023 01 08 at 2.03.59 PM

पीएम नरेन्द्र मोदी के गंगा सफाई के संकल्प के बाद गंदगी मुक्त गंगा हो रही है। कुंदा नदी को भी प्रदूषण से मुक्त कराया जायेगा। इधर कुंदा नदी को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिये 31 मार्च तक सफाई अभियान चलाने की घोषण करने वाले कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का कहना था की कुंदा नदी के प्रदूषण को लेकर शहर का हर नागरिक चिन्तित है। लोगो की भावना को लेकर तीन माह तक चलने वाले सफाई अभियान के दौरान प्रशासन ने किसान और कुंभकार को गाद और मिट्टी निशुल्क ले जाने अनुमति दी जा रही है। नदी मे साल भर पानी रहे ऐसे प्रयास किये जायेगे। कुंदा को प्रदूषण से मुक्त कराने का प्रशासन ने संकल्प लिया है।

खरगोन शहर को नये साल में नगरपालिका ने नीम काॅरिडोर से ग्रीन सिटी के रूप में डेवलप करने का लक्ष्य रखा है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर नगरपालिका परिषद खरगोन शहर को महानगरों की तर्ज में विकसित करने की तैयारी कर रही है। शहर की जीवनदायी कुंदा नदी के विकास और सौन्दर्यकरण को लेकर अमृत 2 के पहले चरण में कई काम स्वीकृत किये गये है। सीएम शिवराजसिंह चौहान की घोषण अनुसार कुंदा नदी तट स्थित प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर देश के एक मात्र नवग्रह मंदिर को नवग्रह काॅरिडोर बनाने को लेकर भी नगरपालिका एक्शन मोड में है।

WhatsApp Image 2023 01 08 at 2.04.00 PM

शहर में नवग्रह काॅरिडोर सहित विकास को लेकर प्रोजेक्ट के लिये प्रदेश के बेहतर आर्किटेक्ट से अनुबंध की नगरपालिका ने निविदा निकाली है। वर्ष 2023 में शहर के विकास को लेकर कई संकल्प लिये गये है। शहर में नये वर्ष में विकास को लेकर कलेक्टर के निर्देशानुसार परिषद के लक्ष्य और संकल्प को लेकर नगरपालिका परिषद की सीएमओ प्रियंका पटेल ने बताया की निमाड की पहचान नीम है इसलिये शहर की सनावद और खंडवा रोड को नीम काॅरिडोर के रूप में विकसीत किया जायेगा। ग्रीन सिटी के रूप में शहर का डेवलप करने का लक्ष्य है। अमृत 2 में कुंदा नदी के सौंदर्यीकरण के काम स्वीकृत है। 1500 मीटर लंबाई में कुंदा नदी के दोनो ओर स्टोन पीचिंग और रैलिंग के साथ पौधारोपण किया जायेगा।