Administration’s Strict Action Against Land Mafia: भू-माफिया दिलीप सिसौदिया सहित 11 आरोपियों के विरूद्ध FIR

533
Land Mafia:

Administration’s Strict Action Against Land Mafia: भू-माफिया दिलीप सिसौदिया सहित 11 आरोपियों के विरूद्ध FIR

इंदौर: कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्पष्ट किया है कि इंदौर में भू-माफ़ियाओं के नापाक़ मंसूबों को सख्ती से कुचला जाएगा। प्रशासन इस संबंध में सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर आज फिर से एक बड़ी कार्रवाई की गई है। कल्पतरू गृह निर्माण सोसायटी के रेकार्ड में हेरफेर कर करोड़ों रूपये की राशि की धोखाधड़ी करने पर भू-माफिया दिलीप सिसौदिया सहित 11 आरोपियों के विरूद्ध FIR दर्ज करायी गई है। यह FIR थाना क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज की गई है।

जिन अन्य आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हुई है उनमें प्रकाश गिरी, कमलेश जैन, सन्नी आर.सी. जायसवाल, जितेन्द्र नारायण पटेल, सुभाष पाटीदार, मिलन गिरी, दर्शनप्रताप सिंह मेहता, चंद्र जगवानी, जितेन्द्र पाटील तथा मधुकांता गिरी शामिल है। बताया गया कि इनके विरूद्ध कल्पतरू गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित के रिकार्ड में हेराफेरी कर करोड़ों रूपये की राशि की धोखाधड़ी की गई है। दिलीप सिसौदिया संस्था के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं तथा इनके द्वारा ही संचालक मंडल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर संस्था की राशि का अपने खाते में अंतरण करवाकर संस्था के साथ धोखाधड़ी की गई है। इस राशि के दुरूपयोग के लिये दिलीप सिसौदिया पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। दिलीप सिसौदिया के विरूद्ध पूर्व में भी जमीन संबंधी प्रकरण दर्ज है।

उल्लेखनीय है कि यह FIR सहकारिता विभाग के अंकेक्षक श्री सुरेश भंडारी द्वारा स्वतः जाकर करवायी गयी है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर को भू माफिया के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके पालन में श्री बेड़ेकर ने सहकारिता विभाग के ज़िला रजिस्ट्रार के साथ मिलकर कल्पतरु गृह निर्माण सहकारी संस्था की जाँच की थी।

6 महीने में ही हटे ओमकार सिंह मरकाम MP कांग्रेस के ST विभाग से