Administrative Changes In UP: वाराणसी सहित 5 जिलों में नए कलेक्टर

706

Administrative Changes In UP: वाराणसी सहित 5 जिलों में नए कलेक्टर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कल वाराणसी सहित 5 जिलों में नए DM /कलेक्टर की पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं l

वाराणसी में कौशल राज शर्मा के पास अभी तक कमिश्नर के साथ-साथ कलेक्टर और डीएम की जवाबदारी भी थी। अब एस राज लिंगम (IAS 2009 बैच) के वाराणसी में कलेक्टर पदस्थ हो जाने से कौशल राज शर्मा कलेक्टर वाराणसी के प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।

Administrative Changes In UP: वाराणसी सहित 5 जिलों में नए कलेक्टर

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच की अधिकारी दीपा रंजन को बांदा का डीएम बनाया गया है। इसी बैच के रमेश रंजन को डीएम कुशीनगर और 2012 बैच के अधिकारी मनोज कुमार को बदायूं और अर्चना वर्मा को हाथरस का डीएम और कलेक्टर बनाया गया है। बांदा के कलेक्टर अनुराग पटेल की पदस्थापना अभी नहीं की गई है और उन्हें अभी वेटिंग में रखा गया है।