Administrative Reshuffle in Rajasthan: 11 IAS अधिकारियों के तबादले,4 जिलों में नए कलेक्टर पदस्थ

1525
CG News
Shortage of IAS Officers

Administrative Reshuffle in Rajasthan: 11 IAS अधिकारियों के तबादले,4 जिलों में नए कलेक्टर पदस्थ

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 IAS अफसरों के तबादले कर दिए है. IAS इंद्रजीत सिंह को आयुक्त सूचना प्राद्योगिकी बनाया गया है. IAS शिव प्रसाद नकाते को रीको एमडी और IAS निक्य गोहैन को संयुक्त शासन सचिव प्रशासनिक सुधार पदस्थ किया गया है.

IAS सुषमा अरोड़ा- MD,राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन, IAS इकबाल खान को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा बनाया है. वहीं IAS संचिता बिश्नोई को सचिव,राज्य निर्वाचन आयोग और IAS नारायण सिंह को एमडी राजफैड पदस्थ किया गया है.

WhatsApp Image 2024 02 15 at 9.59.36 PM WhatsApp Image 2024 02 15 at 9.59.35 PM

वहीं चार जिलों के कलेक्टर बदले गए है. श्रुति भारद्वाज को डीग कलेक्टर, हनुमानमल ढाका को दूदू कलेक्टर, शरद मेहरा को नीमकाथाना कलेक्टर और अर्तिका शुक्ला को खैरथल तिजारा कलेक्टर पदस्थ किया गया है.