अल सुबह बड़ी संख्या में पुलिस के साथ पहुंचा प्रशासनिक अमला
उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन । विनोद मिल की चाल के मकानाे को हटाने का काम शुरू हो चुका है। यहां आज शनिवार सुबह बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन का अमला पहुंच गया। इस दौरान एडीएम संतोष टैगोर और एएसपी अभिषेक आनंद मौजूद है । यहां पर 170 मकान हटाए जाना है। रहवासियों को वैकल्पिक तौर पर कानीपुरा स्थित नगर निगम की मल्टी में शिफ्ट किया जा रहा है। यहां बता दें कि मकान ना हटाए जाने को लेकर रहवासियों ने विगत दिनों से मोर्चा खोल रखा था। इस दौरान भाजपा विधायक सांसद के घर व आरएसएस कार्यालय का घेराव भी किया गया था । रहवासियों के साथ कांग्रेस के नेता भी संघर्ष करते दिखाई दिए । हालांकि प्रशासन के आदेश के सामने किसी की नहीं चली। विनोद मिल बरसों पहले बंद हो चुका है। यहां के रहवासियों को मील कर्मचारियों की बकाया राशि भी दी जा चुकी है। खास बात तो यह रही कि जब प्रशासन का अमला कार्रवाई करने पहुंचा तो रहवासी खुद सामान हटाने में जुट गए हैं।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा विनोद मिल की जमीन पर बने मकानों को तोडऩे से पूर्व यहां के रहवासियों को नोटिस जारी किये थे जिसकी समय सीमा पूरी हो चुकी है। रहवासी नोटिस मिलने के बाद से ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अफसरों से कार्रवाई रोकने की गुहार लगा रहे थे।
विनोद मिल की चाल में कुल 107 क्वाटर हैं जिनमें रहने वाले लोगों को प्रशासन की तरफ से मकान खाली करने का नोटिस जारी किया गया था । इसके अलावा अतिक्रमण और अन्य मकानों को मिलाकर इनकी संख्या करीब 170 है जिन्हें तोड़ा जाना है।नोटिस मिलने के बाद यहां के रहवासी स्थानीय भाजपा विधायक, सांसद आदि से गुहार लगाने पहुंचे एवं घेराव भी किया, इसके अलावा कलेक्टर, एसडीएम से भी कार्रवाई रोकने की बात कही गई । लेकिन प्रशासन ने आदेश के चलते मील की जमीन खाली करने का अल्टीमेटम कायम रखा था । जिसके तहत आज कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।