अल सुबह बड़ी संख्या में पुलिस के साथ पहुंचा प्रशासनिक अमला 

विनोद मील की चाल के 170 मकानो को हटाने की कार्रवाई शुरू

519

अल सुबह बड़ी संख्या में पुलिस के साथ पहुंचा प्रशासनिक अमला 

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । विनोद मिल की चाल के मकानाे को हटाने का काम शुरू हो चुका है। यहां आज शनिवार सुबह बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन का अमला पहुंच गया। इस दौरान एडीएम संतोष टैगोर और एएसपी अभिषेक आनंद मौजूद है । यहां पर 170 मकान हटाए जाना है। रहवासियों को वैकल्पिक तौर पर कानीपुरा स्थित नगर निगम की मल्टी में शिफ्ट किया जा रहा है। यहां बता दें कि मकान ना हटाए जाने को लेकर रहवासियों ने विगत दिनों से मोर्चा खोल रखा था। इस दौरान भाजपा विधायक सांसद के घर व आरएसएस कार्यालय का घेराव भी किया गया था । रहवासियों के साथ कांग्रेस के नेता भी संघर्ष करते दिखाई दिए । हालांकि प्रशासन के आदेश के सामने किसी की नहीं चली। विनोद मिल बरसों पहले बंद हो चुका है। यहां के रहवासियों को मील कर्मचारियों की बकाया राशि भी दी जा चुकी है। खास बात तो यह रही कि जब प्रशासन का अमला कार्रवाई करने पहुंचा तो रहवासी खुद सामान हटाने में जुट गए हैं।

IMG 20221203 WA0036

उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा विनोद मिल की जमीन पर बने मकानों को तोडऩे से पूर्व यहां के रहवासियों को नोटिस जारी किये थे जिसकी समय सीमा पूरी हो चुकी है। रहवासी नोटिस मिलने के बाद से ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अफसरों से कार्रवाई रोकने की गुहार लगा रहे थे।

IMG 20221203 WA0035

विनोद मिल की चाल में कुल 107 क्वाटर हैं जिनमें रहने वाले लोगों को प्रशासन की तरफ से मकान खाली करने का नोटिस जारी किया गया था । इसके अलावा अतिक्रमण और अन्य मकानों को मिलाकर इनकी संख्या करीब 170 है जिन्हें तोड़ा जाना है।नोटिस मिलने के बाद यहां के रहवासी स्थानीय भाजपा विधायक, सांसद आदि से गुहार लगाने पहुंचे एवं घेराव भी किया, इसके अलावा कलेक्टर, एसडीएम से भी कार्रवाई रोकने की बात कही गई । लेकिन प्रशासन ने आदेश के चलते मील की जमीन खाली करने का अल्टीमेटम कायम रखा था । जिसके तहत आज कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।