
ADPO resign: मानदेय न मिलने से नाराज़ ADPO ने दिया इस्तीफा, शासन को भेजा पत्र
Harda: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में अपर लोक अभियोजक (Assistant District Prosecution Officer) सुखराम बामने ने समय पर मानदेय न मिलने और कार्य परिस्थितियों से असंतुष्ट होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 6 नवंबर 2025 को प्रमुख सचिव, विधि विधायी कार्य विभाग वल्लभ भवन भोपाल को पत्र लिखकर शासन से पदमुक्त करने का अनुरोध किया है।
सुखराम बामने ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि वे पिछले लगभग दो वर्षों से हरदा जिले के विशेष न्यायालय में सेवाएं दे रहे हैं, किंतु इस अवधि में उन्हें नियमित रूप से मानदेय नहीं मिल रहा है। उन्होंने लिखा है कि “समय से मानदेय न मिलने एवं अन्य कारणों के चलते मैं अपने पद से इस्तीफा देना चाहता हूं।”

पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा, कलेक्टर हरदा और जिला लोक अभियोजन अधिकारी हरदा को भी प्रेषित की है।
बताया जा रहा है कि राज्य में लोक अभियोजकों को समय पर मानदेय और प्रशासनिक सुविधाएं न मिलने की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। कई जिलों से असंतोष की आवाजें भी उठ चुकी हैं। बामने का त्यागपत्र इस गंभीर मुद्दे को एक बार फिर सामने लेकर आया है, जिससे शासन- प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।





