Adulterated Brown Sugar Case : 15 करोड़ की मिलावटी ड्रग मामले में तीन को जेल, दो से पूछताछ

मास्टरमाइंड की तलाश जारी, ऑफिस से दस्तावेज मिले

458

Indore : चंदन नगर पुलिस 15 करोड़ रुपए की मिलावटी मादक पदार्थ (Brown Sugar) के मामले में आरोपियों की गिरफ्तार के बाद अब मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है। तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया, जबकि दो से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को मास्टर माइंड राघव की तलाश है।

चेतक सेंटर स्थित तीनों ऑफिस पर पुलिस ने दबिश दी। यहां से बड़ी मात्रा में रेट एग्रीमेंट, बैंक खातों की जानकारी व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। पुलिस ने मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद हुसैन निवासी भवानी नगर सांवेर रोड, बाणगंगा तथा कार्तिक पिता पुष्पराज बघेल निवासी मुखर्जी नगर बाणगंगा को पकड़कर इनके पास से एक से 1 किग्रा व दूसरे से 15 ग्राम अल्प्राजोलम से तैयार अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर जैसा) जब्त किया।

आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हम दोनों अजय जादोन, कोमल सहरिया व दिनेश राठौर से खरीदकर अवैध मादक पदार्थ को अलग अलग जगह पर बेचते हैं, जो तीनों मादक पदार्थ का विस्तृत भण्डार आरएनटी मार्ग पर स्थित चेतक सेंटर के तीन आफिसों पर रखते हैं।

इस जानकारी के बाद अधिकारियों के निर्देश पर अलग-अलग टीमों ने आरएनटी मार्ग पर दबिश देकर अजय पिता सूरज सिंह जादोन (43) निवासी नार्थ गाडराखेडी मरीमाता, कोमल सिंह पिता भरोसे सिंह सहरिया (48) निवासी नरवल सांवेर रोड और दिनेश पिता देवीसिंह राठौर (43) निवासी भवानी नगर सांवेर रोड बाणगंगा को पकड़ा।

तीनों आरोपियों ने चेतक सेंटर स्थित तीनों आफिसों से 150 किलो 800 किलोग्राम अल्प्राजोलम से तैयार अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा तथा 4 लाख रुपए नगद, एक नोट गिनने की मशीन, एक मिक्सर, बड़े टब, प्लास्टिक के ड्रम, मुंह पर लगाने के मास्क, इलेक्ट्रोनिक वेट मशीन, चम्मच, खुर्पा और छन्नी जब्त किया।

पकड़ाए तीन आरोपियों मोहम्मद आरिफ, दिनेश राठौर और कार्तिक को जेल भेज दिया है। जबकि, दो आरोपी अजय और कोमल से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अजय को सांवेर रोड स्थित उसकी फैक्ट्री में लेकर पहुंची, जहां कुछ हाथ नहीं लगा। पूछताछ में आरोपी कोमल ने अपने दो साथियों के नाम बताए हैं, दोनों साथी यूपी में रहते हैं।

कोमल के मोबाइल से दोनों आरोपियों को लगातार फोन लगवाए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस की बात नहीं हो पा रही है। उधर, पुलिस ने मामले के मास्टरमाइंड राघव के अपोलो सिटी स्थित फ्लैट पर भी दबिश दी थी। पर, यहां कोई नहीं मिला।