Adulteration in Balaji’s Prasad : तिरुपति बालाजी के प्रसाद में एनिमल फैट की मिलावट की पुष्टि!

श्रद्धालुओं के लिए गंभीर झटका, कानूनी कार्रवाई जरूरी

1591

Adulteration in Balaji’s Prasad : तिरुपति बालाजी के प्रसाद में एनिमल फैट की मिलावट की पुष्टि!

Tirupati : तिरुपति बालाजी के लड्डुओं में एनिमल फैट की मिलावट से आस्थावान हिंदुओं को गंभीर धक्का लगा है। आंध्र प्रदेश सरकार के मुताबिक लैबोरेटरी टेस्ट में एनिमल फैट की पुष्टि हुई है। तिरुपति बालाजी के प्रसाद लड्डू में चर्बी की मिलावट और दूसरे एनिमल फैट का इस्तेमाल किए जाने के आरोप चंद्रबाबू नायडू ने लगाए थे। उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी सरकार बनने पर इसकी जांच कराई जाएगी।

सुबह लड्डुओं के नमूने नेशनल डेयरी डेवलप ब्यूरो की लैबोरेटरी में भेजा गया था। शाम को रिपोर्ट में आया कि लड्डुओं में मिलावट की जा रही है। खास तौर से मछली के तेल में लड्डू बनाए जाने की बात सामने आई। ये बहुत अधिक चिंताजनक है। अभी भी देश में हिंदुओं का एक वर्ग ऐसा है, जो शाकाहारी भोजन करते हैं। वे किसी भी तरह से मांस नहीं खाते। ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो उस दूकान में नहीं जाते जहां अंडे जैसी चीज भी बिक रही होती है।

ऐसे लोगों के लिए ये बहुत अधिक कष्टप्रद बात होगी कि उन्हें प्रसाद के तौर पर जानवरों की चर्बी में बने लड्डू खिलाए गए। उन्होंने ये लड्डू श्रद्धा के साथ खाए होंगे। ध्यान रखने वाली बात है कि ये मंदिर तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम ट्रस्ट की ओर से चलाया जाता है। इस ट्रस्ट में सरकारी अधिकारी भी होते हैं।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ये आरोप लगाया था कि वाइएसआर की सरकार ने मंदिर के लड्डू बनाने में घटिया सामग्री का प्रयोग किया, साथ ही लड्डुओं को जानवरों की चर्बी में पकाया गया। सुबह मुख्यमंत्री के बयान पर वाइएसआर की ओर से तीखी प्रतिक्रिया की गई थी। लेकिन, लैबोरेटरी से जांच के बाद इसकी पुष्टि होना बताया गया।

तिरुपति बालाजी मंदिर में श्रद्धालु इतनी बड़ी संख्या में आते हैं कि उसका चढ़ावा अक्सर देश के मंदिरों में सबसे ज्यादा होता है। हाल ही में टीटीडी ने लड्डुओं की क्वालिटी बनाए रखने के लिए कई तरह के फैसले लिए हैं। इसमें लड्डू बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी को भी स्तरीय रखने का फैसला शामिल है। बहरहाल, ये मसला बहुसंख्यक समाज की आस्था से जुड़ा है, लिहाजा इसकी संवेदनशीला को समझना होगा और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी करनी होगी।