IPS अधिकारी इरशाद वली के पिता एडवोकेट मोहम्मद अब्दुल वली का निधन

1822

IPS अधिकारी इरशाद वली के पिता एडवोकेट मोहम्मद अब्दुल वली का निधन

भोपाल: होशंगाबाद जोन के पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली के पिता एडवोकेट श्री मोहम्मद अब्दुल वली का आज निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे।
उनकी जनाजे की नमाज शाम 5:30 बजे सैफिया कॉलेज कब्रिस्तान के अंदर स्थित ईनर शेड पर की जाएगी।
दिवंगत मोहम्मद अब्दुल वली IAS अधिकारी सोफिया फारूकी के ससुर थे।