22 वर्षों बाद माँ से मिला बेटा S.I.R (एसआईआर) से पता लगा बेटा जिंदा है – पुलिस टीम के प्रयासों से मिली सफ़लता

215

22 वर्षों बाद माँ से मिला बेटा S.I.R (एसआईआर) से पता लगा बेटा जिंदा है – पुलिस टीम के प्रयासों से मिली सफ़लता

मां बेटे को मिलकर हुई भावुक – परिजनों के साथ अपने गांव हुए रवाना

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। नगरीय क्षेत्र के खिलचीपुरा से मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण SIR में नाम जोड़ने प्रक्रिया में कोई 22 वर्ष बाद मां को अपने गुमशुदा बेटे से मिलने का अवसर मिला और वह भावुक हो गई। पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार को दी गई जानकारी अनुसार इस बारे में पुलिस टीम ने सारे रिकॉर्ड की तस्दीक कराई और अंततः बेटे को मां और मां को खोया हुआ बेटा मिल गया।

पुलिस थाने से दोनों को परिवार जनों के साथ रवाना किया गया। दो मोटर साइकल पर रवाना हुए।

प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया कि नगर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह भास्कर के निर्देशन में थाना प्रभारी नईआबादी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह राठौर एवं पुलिस टीम के प्रयासों से 22 वर्षों से लापता बेटे को माँ से मिलाने में मिली सफलता।

कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी अनुसार निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R) जिसका उद्देशय मतदाता सूची को अपडेट करना है जिसके फलस्वरूप पिछले 22 वर्षों से गुमशुदा विनोद पिता बालुराम गायरी उम्र 45 साल निवासी ढाकरिया मोहल्ला खिलचीपुरा मंदसौर द्वारा एसआईआर के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने हेतु ग्राम पंचायत से माता-पिता का ईपीक नम्बर चाहा गया, उक्त जानकारी गुमशुदा की माता को प्राप्त हुई। जिसके पश्चात गुमशुदा के माता द्वारा थाना नई आबादी मंदसौर पर एक लेखी आवेदन प्रस्तुत किया। मामले की गंभीरता को लेते हुए फरियादीया की सूचना पर थाना प्रभारी नई आबादी उनि. कुलदीपसिंह के नेतृत्व में थाना नई आबादी पर एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा ग्राम पंचायत व तहसील निर्वाचन कार्यालय मंदसौर से संबधित के संबंध में जानकारी एकत्रित कर गुमशुदा के वर्तमान पते की जानकारी प्राप्त कर गुमशुदा व उसकी पत्नी व उसके 02 बच्चे का पता लगाया गया, बाद में गुमशुदा व उसके बच्चों को सकुशल गुमशुदा की माँ की पीड़ाको देखते हुए लाने का प्रयास किया गया। थाना नई आबादी मंदसौर पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से एक लम्बे समय से बिछड़े परिवार को पुनः मिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस टीम की कार्यवाही में कुलदीपसिंह राठौर थाना प्रभारी नई आबादी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, सुरेश शर्मा, हरदेश वर्मा, पवन सागीत्रा, अजय सिंह, राहुल, पुष्कर धनगर, राकेश सोनावा, रविन्द्र सिंह एवं थाना नई आबादी टीम का सराहनीय योगदान रहा।