लंबे रिलेशनशिप के बाद यह एक्ट्रेस खिलाड़ी के साथ शादी के बंधन में बंधने को तैयार

1711

लंबे रिलेशनशिप के बाद यह एक्ट्रेस खिलाड़ी के साथ शादी के बंधन में बंधने को तैयार

कीर्ति कापसे की विशेष रिपोर्ट

बॉलीवुड और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पायल रोहतगी और रेस्लर संग्राम सिंह शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। दोनों की शादी से जुड़ी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। बालाजी के एक प्रोग्राम ‘लॉकअप’ से ही पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी की चर्चाएं शुरू हो गई थीं और खास बात तो यह है कि दोनों की शादी का दिन भी नजदीक आ रहा है। पायल रोहतगी और संग्राम सिंह लम्बे समय से साथ है और अपनी शादी की तारीख तय करने के साथ-साथ अब जगह भी उन्होंने तय कर ली है।

तो चलिए एक नजर डालते हैं संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की शादी से जुड़ी खास बातों पर-
इन दिनों तमाम स्टार्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं. रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और विक्की कौशल-कैटरीना कैफ के बाद अब अभिनेत्री पायल रोहतगी के घर भी शहनाइयां बजने वाली हैं. पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने सालों डेटिंग के बाद अब शादी का फैसला ले लिया है।

लंबे रिलेशनशिप के बाद यह एक्ट्रेस खिलाड़ी के साथ शादी के बंधन में बंधने को तैयार

आगरा में करेंगे शादी
संग्राम सिंह और पायल रोहतगी ने अब अपनी शादी का वेन्यू आगरा कर लिया है। संग्राम सिंह का कहना है कि यह जगह पायल के साथ-साथ उनके परिवार वालों के लिए भी ठीक रहेगी, जो कि रोहतक में रहते हैं। पायल रोहतगी और उनके रेसलर बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह 9 जुलाई को आगरा में शादी करने वाले हैं, अभिनेत्री ने पुष्टि की. इस जोड़े की आगरा के जेपी पैलेस में तीन दिन लंबी बड़ी शादी होने वाली है.

साल 2014 में हुई थी दोनों की सगाई
संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की सगाई 2014 में हुई थी। दोनों की मुलाकात ‘सर्वाइवर इंडिया’ के सेट पर हुई थी। वहीं दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ था।

इसलिए चुना आगरा
हमेशा की तरह उत्साहित पायल ने कहा, “आगरा ताजमहल के लिए जाना जाता है, लेकिन आगरा में कई हिंदू मंदिर हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं. हम लोग चाहते हैं कि लोग हिंदू मंदिरों की सुंदरता के लिए आगरा को जानें. हमारी शादी उन लोगों के साथ मिलकर चलने का अवसर है जो बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एकजुट होते हैं. इसलिए हम वहां शादी कर रहे हैं.”

लंबे रिलेशनशिप के बाद यह एक्ट्रेस खिलाड़ी के साथ शादी के बंधन में बंधने को तैयार

तीन दिन चलेंगी रस्में
इसके साथ ही संग्राम सिंह ने कहा, “मैं पायल से पहली बार आगरा मथुरा रोड पर मिला था. यह नियति थी. हम जुलाई में जेपी पैलेस, आगरा में शादी कर रहे हैं. मेहंदी, हल्दी, संगीत समारोह तीन दिनों में होंगे. हम अपने परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में आगरा के एक पुराने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी कर रहे हैं.”

शादी के बाद होगा रिसेप्शन
मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखेंगे संग्राम और पायल
बताया जा रहा है कि शादी में उनके परिवार वाले ही शामिल होंगे। लेकिन दोनों मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी रखेंगे, जिसमें इंडस्ट्री के दोस्तों को भी दावत दी जाएगी।

‘लॉकअप’ के दौरान संग्राम ने किया शादी का ऐलान
जिस वक्त पायल रोहतगी ‘लॉकअप’ में थीं, संग्राम सिंह ने उसी वक्त शादी का ऐलान किया था। एक्ट्रेस ने शो में बताया था कि वह मां नहीं बन सकती हैं और इसी वजह से आज तक दोनों ने शादी नहीं की। लेकिन उनकी इस बात के बाद ही संग्राम ने अपनी और पायल की शादी का ऐलान कर दिया था।