भोपाल:मध्यप्रदेश में विभिन्न विभागों में लंबे समय से रिक्त पड़े इंजीनियर के पदों को भरने के लिए MPPSC द्वारा परीक्षा की तैयारी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 428 पदों के लिए यह परीक्षा होगी। इनमें जल संसाधन विभाग के 180, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के 140, लोक निर्माण विभाग के 51,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 33 और नगरीय विकास एवं आवास विभाग के 24 पद पदों पर भर्ती होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपीपीएससी ने इस परीक्षा में आवेदन की तारीख जारी कर दी है। अभ्यर्थी 6 से 15 अप्रैल तक पीएससी की वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा के एडमिट कार्ड 17 मई से जारी किए जाएंगे। आवेदक इन्हें एमपीपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 22 मई को होगी। समय दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक रहेगा। इसके लिए भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।