आखिर Akshay Kumar को माफी क्यों माँगनी पड़ी?

जानिए क्या है पूरा मामला

1895

Bhopal: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार @akshaykumar ने अपने फैंस की नाराज़गी व ट्रोलिंग के चलते बड़ा फैसला लिया है। पिछले दिनों प्रसारित उनके तंबाकू ब्रांड के एड पर अक्षय कुमार ने माफी मांगी है

अक्षय कुमार का कहना है कि वो इस एड से मिली राशि को किसी नेक काम के लिए दान करेंगे।अक्षय कुमार ने इस एड और इस ब्रांड की एंडोर्समेंट से पीछे हटने का फैसला लोगों की ट्रोलिंग के बाद लिया है।

अक्षय कुमार जो आम जीवन में अपनी फिटनेस और अच्छी जीवन शैली के लिए जाने जाते हैं, उनका पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन करना उनके फैंस को रास नहीं आया और इसके चलते अक्षय कुमार को काफी विरोध का सामना करना पड़ा।

इसी दबाव के चलते बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर माफी मांगी है।

दरअसल उन्होंने यह माफी अपने एक एड को लेकर मांगी है, जिसमें वह तंबाकू को प्रमोट करते दिख रहे हैं।दरअसल अक्षय कुमार के इस एड के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा था और उनके फैंस तंबाकू का एड करने से नाराज दिखाई दे रहे थे।

*अक्षय कुमार ने मांगी माफी*

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर माफी मांगी है।

इस पोस्ट में अक्षय कुमार ने लिखा कि “मैं अपने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों से माफी मांगता हूं. बीते कुछ दिनों से आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझे गहराई तक प्रभावित किया है।इसलिए मैं भविष्य में कभी भी तंबाकू का प्रचार नहीं करूंगा।मैं विमल इलायची से अपने जुड़ाव को लेकर आपकी भावनाओं की कद्र करता हूं और पूरी मानवीयता के साथ मैं इससे खुद को अलग करता हूँ।मैंने फैसला किया है कि मैं इस एड से मिली पूरी कमाई को किसी नेक काम में लगाऊंगा।कानूनी प्रक्रिया के चलते फिलहाल यह एड ऑन एयर रहेगा लेकिन मैं वादा करता हूं कि भविष्य में मैं इसे लेकर पूरी तरह सावधान रहूंगा।मैं चाहता हूं कि आप भविष्य में भी अपना प्यार और दुआएं मेरे साथ बनाकर रखें।”

उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार ने एक पुराने इंटरव्यू में तंबाकू को प्रमोट नहीं करने की बात कही थी।यही वजह थी कि जब तंबाकू के एड में अक्षय कुमार दिखाई दिए तो यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल किया।तंबाकू के इस एड में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और शाहरुख खान भी दिखाई दे रहे हैं।इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी ट्रोल होने पर खुद को एक पान मसाला की एड से खुद को अलग कर लिया था।