कांग्रेस के बाद अब भाजपा में बगावत:राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा,लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव!

384

कांग्रेस के बाद अब भाजपा में बगावत:राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा,लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव!

 

भोपाल: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर आ रही है। यह खबर बीजेपी को बड़ा झटका देने वाली है।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के बाद अब भाजपा में बगावत देखने को मिली है। मध्यप्रदेश बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अजय प्रताप ने पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया है।

अजय प्रताप सिंह सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने सीधी लोकसभा सीट से डॉ राजेश मिश्रा को टिकट दिया है।

IMG 20240316 WA0060

टिकट नहीं मिलने और कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने के चलते राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अजय प्रताप सिंह ने अपना इस्तीफा जेपी नड्डा को भेजा है। अजय प्रताप सिंह अब सीधी लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। अजय प्रताप सिंह का इस्तीफा भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।


अजय प्रताप सिंह ने कहा है कि राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम है, धन अर्जन का माध्यम नहीं, लेकिन अब परिस्थितियां ऐसी बन गई है कि मेरा भाजपा में रूकना ठीक नहीं है। इसलिए मैं अब पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।

बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वही कांग्रेस ने अब तक 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारे है।