हरदा के बाद भाजपा के कई और जिला अध्यक्षों को भी हटाने की सुगबुगाहट
भोपाल: हरदा जिला भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह मीना को पद से हटाकर यहां पर डॉ. राजेश वर्मा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। मीना को हटाए जाने के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छिंदवाड़ा जिले की भाजपा सभी सीटें हारी, लेकिन वहां तो नहीं हटाया गया। हरदा जिला अध्यक्ष को हटाए जाने के बाद अब यह सुगबुगाहट तेज हो गई है कि पार्टी अपने कुछ और जिला अध्यक्षों को हटा सकती है।
शुक्रवार को प्रदेश संगठन ने हरदा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीना को हटाकर उनकी जगह पर डॉ. राजेश वर्मा को जिला अध्यक्ष बनाया है। ऐसा माना जा रहा है कि हरदा जिले की हरदा और टिमरनी दोनों सीट भाजपा हार गई,इस कारण से मीना को पद से हटाया गया है। हालांकि मीना ने दोनो सीटें हारने के कारण हटाए जाने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता तो छिंदवाड़ा में भी पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों में हारी, तो वहां के जिला अध्यक्ष को भी हटाया जाता। उन्होंने कहा कि वे करीब साढ़े आठ साल से जिला अध्यक्ष के पद पर थे। इसलिए उनका कार्यकाल बहुत लंबा हो गया था,इसलिए यह बदलाव किया है। पार्टी जो आदेश देगी उस काम को वे करेंगे।
इधर हरदा जिला अध्यक्ष को हटाए जाने के बाद यह सुगबुगाहट तेज हो गई है कि कई जिला अध्यक्षों को भी बदला जा सकता है। इसी महीने यह बदलाव हो सकता है। इसमें ऐसे जिला अध्यक्षों पर गाज गिर सकती है, जिनके खिलाफ विधानसभा उम्मीदवारों ने शिकायत की है।